JSSC LDC Eligibility Criteria 2020, JSSC Sachivalaya Sahayak Eligibility 2020

JSSC LDC Eligibility Criteria 2020, JSSC Sachivalaya Sahayak Eligibility 2020:-  On this post we have updated Jharkhand SSC Latest jobs recruitment eligibility criteria. सभी झारखण्ड  के नागरिकों को सूचित किया जाता हैं की झारखण्ड कर्मचारी चयन आयोग, झारखण्ड सरकार द्वारा समाहरणालय लिपिकीय संवर्ग (LDC), पंचायत सचिव (PS) और आशुलिपिक (Stenographer) के पद हेतु घोषणा करने का फैसला किया हैं।

JSSC LDC Eligibility जो भी आवेदक इन पदों हेतु पात्रता रखता हैं वो पद हेतु प्रार्थना पत्र भर सकता है तथा जो आवेदनकर्ता झारखण्ड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा दी गई निम्न पात्रता हेतु खरा नहीं उतरता हैं तो उस आवेदक का आवेदन पत्र  झारखण्ड सरकार द्वारा खारिज कर दिया जावेगा।

JSSC LDC Eligibility Criteria 2020, JSSC Sachivalaya Sahayak Eligibility 2020

Post Name Education Criteria Computer Typing Speed Test
1 समाहरणालय लिपिकीय संवर्ग (LDC Post) Minimum 10+2/

Intermediate

हिंदी मैं 25 वर्ड्स प्रति मिनट की गति से 250  वर्ड्स 10 मिनट्स के दरमियान कंप्यूटर की स्क्रीन पर टाइप करने होंगे , इस परीक्षा में  उत्तारिणता प्राप्त करने हेतु आवेदक की 2 प्रतिशत से अधिक गलतियां नहीं होनी  चाहिए। अथवा उस आवेदक का आवेदन पत्र खारिज क्र दिया जावेगा।
2  पंचायत सचिव (Panchayat Secretary) Minimum 10+2/ Intermediate कंप्यूटर जानकारी व चालन प्रशिक्षण
3  आशुलिपिक (Stenographer) Minimum 10+2/ Intermediate हिंदी टाइपिंग में 30 वर्ड्स प्रति मिनट वो हिंदी आशुलेखन में 80 वर्ड्स प्रति  मिनट अनुसूचित कोटि, अत्यंत पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित- I  पिछड़ा वर्ग अनुसूचित – II हेतु।

For more details you can also visit the official notification link : JSSC LDC PS Stenographer eligibility

इसके अतिरिक्त झारखण्ड कर्मचारी चयन आयोग, झारखण्ड सरकार द्वारा समाहरणालय लिपिकीय संवर्ग (LDC) , पंचायत सचिव (PS) और आशुलिपिक (Stenographer) के पद हेतु आयु सीमा का मापदंड भी निर्धारित किया हैं। झारखण्ड कर्मचारी चयन आयोग, झारखण्ड सरकार द्वारा समाहरणालय लिपिकीय संवर्ग (LDC) , पंचायत सचिव (PS) और आशुलिपिक (Stenographer) के पद हेतु जो आयु सीमा का मापदंड है। वो कुछ इस प्रकार हैं:

  • निम्न आयु सीमा मापदंड 18 वर्ष
  • ऊपरी आयु सीमा मापदंड 40 वर्ष

 Age limit should be between 18 – 40 years for general, 18 – 35 years for OBC I & BC II, 18 – 37 years for SC/ ST candidates as on 25-01-2016.